Big Bash League में अब सिक्का नहीं, बल्ला उछालकर होगा टॉस

लेकिन, आस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (बीबीएल) में टॉस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है.

लेकिन, आस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (बीबीएल) में टॉस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Big Bash League में अब सिक्का नहीं, बल्ला उछालकर होगा टॉस

सिक्के से नहीं BBL में अब बल्ले से होगा टॉस

क्रिकेट प्रारूप के हर मैच की शुरुआत से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चुनाव के लिए टॉस का प्रचलन है, जिसमें सिक्के को उछालकर हेड या टेल के माध्यम से यह फैसला लिया जाता है. लेकिन, आस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (बीबीएल) में टॉस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीएल में अब सिक्के के माध्यम से नहीं, बल्कि बल्ले को उछालकर यह फैसला किया जाएगा. आस्ट्रेलिया में बल्ले को उछालने का यह प्रचलन पुराना था, जो एक बार फिर शुरू हो रहा है. दोनों टीमें अब बल्ले के गिरने के तरीके पर अंदाजा लगाएंगी और जिस टीम का अंदाजा सही होगा, उसे ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के फैसले का मौका मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें-Asian Emerging Nations Cup: यूएई प्लेयर्स ने पाकिस्तान की खराब मेजबानी को लेकर उठाए सवाल

बिग बैश लीग के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की प्रमुख किम मेकोनी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, "मेरे लिए यह पल बेहद शानदार है, जो बीबीएल की सही परिभाषा बताता है. "बिग बैश लीग में 19 दिसम्बर को ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाले मैच में टॉस के लिए इस तरीके का इस्तेमाल होते देखा जाएगा.

Source : IANS

bbl Cricket australia coin toss
Advertisment