logo-image

पंजाब के हार की वजह बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी : बेलिस

पंजाब के हार की वजह बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी : बेलिस

Updated on: 26 Sep 2021, 01:30 PM

शारजाह:

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी थी, जिसके चलते टीम को पंजाब किंग्स से पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रवि बिश्नोई (3/24) और मोहम्मद शमी (2/14) के शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को पांच रनों हरा दिया। वह अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

बेलिस ने कहा, हमारे बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है, जिसके चलते हम दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए पांच मैच हार चुके हैं।

बेलिस जो कलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं, उन्होंने कहा, हमारे बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करते समय ग्राउंड स्ट्रोक खेलना चाहिए था।

उन्होंने कहा, जब हम पहले के मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तब हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था पर पंजाब किंग्स के खिलाफ हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाज ने काफी गलतियां की जिसके चलते हमें हार का सामना करना पड़ा। हमें अगले मैच से पहले चीजों को ठीक करने की जरुरत हैं ताकि बाकी के बचे हुए मैचों में हम जीत हासिल कर सकें।

--अईएएनएस

आरएसके/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.