logo-image

अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम

बांग्लादेश की टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2015 में किया था जब उसने कराची में दो टी-20 और कई वनडे मैच खेले थे.

Updated on: 01 Sep 2019, 12:19 AM

लाहौर:

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन टी-20 और दो वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लाहौर का दौरा करेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, "मेहमान टीम 23 अक्टूबर को यहां आएगी और दो सप्ताह के दौरे को शुरू करेगी. पहला टी-20 मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा." यह दौरा पिछले चार वर्षो में बांग्लादेश की महिला टीम का दूसरा दौरा होगा.

ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी: महिपाल लोमरूर ने जड़ा शतक, इंडिया ग्रीन को इंडिया रेड का मजबूत जवाब

बांग्लादेश की टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2015 में किया था जब उसने कराची में दो टी-20 और कई वनडे मैच खेले थे. पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल बांग्लादेश का दौरा किया था. मेहमान टीम ने चार मैचों की टी-20 सीरीज और एक वनडे मैच खेला था. दोनों बोर्ड ने उसी समय पाकिस्तान में सीरीज खेलने का निर्णय लिया था. मेहमान टीम ने टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी जबकि एकमात्र वनडे मैच को बांग्लादेश ने छह विकेट से जीता था.