Advertisment

BAN vs WI: शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त हुआ वेस्टइंडीज, हासिल किया यह खास रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर 5 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BAN vs WI: शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त हुआ वेस्टइंडीज, हासिल किया यह खास रिकॉर्ड

कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

Advertisment

कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन तथा लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश (Bangladesh) ने दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां वेस्ट इंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई. लिटन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) (नाबाद 42) और महमदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिए केवल 7 ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश (Bangladesh) ने 4 विकेट पर 211 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया.

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर 5 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्ट इंडीज टीम रोवमैन पॉवेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर सिमट गई.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 5 विकेट लेने वाले बांग्लादेश (Bangladesh) के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए एलियास सनी ने यह कारनामा सबसे पहले किया था जिन्होंने 2012 में आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में महज 13 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वह अभी भी बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज है.

और पढ़ें: Ball Tampering Scandal पर पहली बार खुलकर बोले स्टीव स्मिथ, बताई विवाद के पीछे की असली वजह 

वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 में पहली बार विश्व कप टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

इतना ही नहीं इस प्रदर्शन के साथ शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) उस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें गेंदबाजों ने तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) से पहले यह कारनामा टिम सउथी, लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, भुवनेश्वर कुमार, उमर गुल, इमरान ताहिर और कुलदीप यादव ने अपने नाम किया है.

टिम सउथी ने सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था जबकि एक कैलेंडर ईयर में तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज कुलदीप यादव बने. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार पहले गेंदबाज बनें जिन्होंने यह कारनामा किया, जबकि अजंता मेंडिस पहले स्पिनर गेंदबाज बनें जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है.

और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: भारतीय टीम को डरा देने वाला है बॉक्सिंग डे का यह रिकॉर्ड, देखें आंकड़े 

कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाए. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वेस्ट इंडीज ने पहला टी20 मैच 8 विकेट से जीता था. तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Banvs WI west indies bangladesh vs west indies Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment