BAN vs ZIM: इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की

मोमिनुल ने 167 गेंदों पर 120 रन बनाए और फिर इसके बाद वह तेज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BAN vs ZIM: इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की

बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक

बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने इस साल टेस्ट में चार शतक बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 27 वर्षीय मोमिनुल ने यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इस साल टेस्ट में अपना चौथा शतक पूरा किया. उन्होंने पारी के 50वें ओवर में रॉस्टन चेस की गेंद पर चौका लगाकर 135 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

Advertisment

मोमिनुल ने 167 गेंदों पर 120 रन बनाए और फिर इसके बाद वह तेज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. उन्होंने इसी मैदान पर इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी इस साल दो शतक जड़े थे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोमिनुल ने कोहली के साथ साथ अपने टीम साथी तमीम इकबाल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. कोहली और तमीम दोनों ने इस साल अब तक चार-चार टेस्ट शतक लगाए हैं.

और पढ़ें: IND vs AUS, Melbourne T20: गलतियों से सबक ले सीरीज में वापसी करने उतरेगी विराट सेना

बांग्लादेशी बल्लेबाज ने इस उपलब्धि के बाद तमीम और कोहली से खुद की तुलना किए जाने पर कहा, 'तमीम भाई के साथ तुलना किए जाने का सवाल ही नहीं बनता. क्रिकेट की दुनिया में वह दूसरे स्तर के बल्लेबाज हैं. मुझे नहीं लगता है कि कोहली से भी मेरी तुलना करना सही होगा. वह मुझसे ऊंचे स्तर के बल्लेबाज हैं.'

उन्होंने कहा, 'अभी साल खत्म नहीं हुआ है और भी टेस्ट मैच बचे हैं. इसके अलावा अभी दूसरी पारी और दूसरा मैच में बचा है. इसलिए इन सब बातों पर सोचने के अलावा मैं बस यही सोच रहा हूं कि कैसे मुझे अपनी बल्लेबाजी में और ज्यादा सुधार करनी है. मैं टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहता हूं.'

Source : IANS

Kusal Mendis Brendon Taylor joe-root Aiden Markram Mominul Haque record Usman Khawaja Kraigg Brathwaite bangladesh vs west indies Virat Kohli Mominul Haque
      
Advertisment