BAN vs WI: होप के शतक के बावजूद सिलहट में हारा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

BAN vs WI: वेस्टइंडीज की टीम शाई होप (108) के लगातार दूसरे शतक के बावजूद नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BAN vs WI: होप के शतक के बावजूद सिलहट में हारा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

BAN vs WI: सिलहट में हारा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

मेहदी मिराज (29/4) के बाद तमीम इकबाल (नाबाद 81) और सौम्य सरकार (80) के अर्धशतकों से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम शाई होप (108) के लगातार दूसरे शतक के बावजूद नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. विकेटों के पतझड़ के बीच होप अंत तक मेहमान टीम की उम्मीद बनकर डटे रहे. 

Advertisment

उन्होंने 131 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 19 और कीमो पॉल ने 12 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से मिराज के चार विकेटों के अलावा शाकिब अल हसन और कप्तान मशर्रफे मुर्तजा ने दो-दो और मोहम्मद सैफुद्यीन ने एक विकेट चटकाए.

और पढ़ें: ICC ने PCB को दिया बड़ा तोहफा, 2020 एशिया कप की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

वेस्टइंडीज से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तमीम और सरकार के अर्धशतकों से 38.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

तमीम ने 104 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए. उनके अलावा सरकार ने 81 गेंदों की पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े. लिटन दास ने 23 और मुश्फिकुर रहीम ने नाबाद 16 रन बनाए. 

और पढ़ें: Emerging Nations Cup: नीतिश राणा की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हरा फाइनल में बनाई जगह 

वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल ने 38 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. दोनों टीमों के बीच अब 17 दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. 

Source : IANS

Bangladesh vs West Indies 3rd ODI Highlights Shai Hope Soumya Sarkar bangladesh vs west indies BAN vs WI Tamim Iqbal
      
Advertisment