logo-image

कोरोना के कारण बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा सात दिन आगे बढ़ा

कोरोना वायरस ने एक बार फिर क्रिकेट को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. अभी हाल ही में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद हो गया था. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इस बात का ऐलान किया था.

Updated on: 04 Feb 2021, 04:29 PM

ऑकलैंड :

कोरोना वायरस ने एक बार फिर क्रिकेट को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. अभी हाल ही में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद हो गया था. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इस बात का ऐलान किया था, हालांकि इस टेस्‍ट सीरीज के रद होने से ऑस्‍ट्रेलिया का ही नुकसान होना है, क्‍योंकि इससे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में पहुंचने की संभावाएं बहुत कम हो गई हैं. इसके बाद अब बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम का न्‍यूजीलैंड दौरा भी आगे बढ़ा दिया गया है. इस नया और संशोधत शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर संदीप शर्मा ने रिहाना का किया समर्थन, फिर डिलीट किया ट्वीट 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे की शुरूआत अब 13 मार्च के बजाय 20 मार्च से होगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) गुरुवार को इसकी पुष्टि की. एनजेडसी के अनुसार, टी20 सीरीज मूल रूप से 23 से 28 मार्च के बीच खेली जाने वाली थी, लेकिन अब यह 28 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की महिला टी20 सीरीज के साथ डबल हेडर के रूप में आयोजित होगी. एनजेडसी के बयान के अनुसार, कोविड-19 के मौजूदा माहौल के कारण उपजीं चुनौतियों को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें : केविन पीटसरन ने PM मोदी का किया धन्‍यवाद तो प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब 

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे
20 मार्च : पहला वनडे, डुनेडिन
23 मार्च : दूसरा वनडे, क्राइस्टचर्च
26 मार्च : तीसरा वनडे, वेलिंगटन

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज
28 मार्च : पहला टी20, हैमिल्टन
30 मार्च : दूसरा टी20, नेपियर
1 अप्रैल : तीसरा टी20, ऑकलैंड

न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 सीरीज
28 मार्च : पहला टी20, हैमिल्टन
30 मार्च: दूसरा टी20, नेपियर
1 अप्रैल: तीसरा टी20, ऑकलैंड

न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज
4 अप्रैल: पहला वनडे, तोरंगा
7 अप्रैल: दूसरा वनडे, तोरंगा
10 अप्रैल: तीसरा वनडे, तोरंगा