T20 World Cup 2026 से हटने के बाद बांग्लादेश को होगा भारी नुकसान, ICC देगी सजा, लगेगा करोड़ों का चूना

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने के पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उसे करोड़ों का चूना लग सकता है.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने के पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उसे करोड़ों का चूना लग सकता है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
India vs Bangladesh

India vs Bangladesh Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले बांग्लादेश सरकार ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलने का फैसला किया है. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों को जगह दी गई थी, जो 5-5 के चार ग्रुप में बांटी गईं थी. अब बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से हट चुका है. आईसीसी एक नई टीम का ऐलान बांग्लादेश की जगह पर करेगी. ऐसे में लगभग तय है कि स्कॉटलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मौका दिया जाएगा. 

Advertisment

बांग्लादेश को उठाना पड़ेगा बड़ा खामियाजा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर तो हो गया है लेकिन उसे इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि, बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उसे क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. 

बांग्लादेश को होगा करोड़ों का नुकसान 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने के चलते बांग्लादेश को भारी नुकसान होने वाला है. बांग्लादेश को आईसीसी रेवेन्यू में 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 24 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा उसे ब्रॉडकास्टर का भी नुकसान होगा. उसके हाथों से स्पॉन्सरशिप भी जा सकती है. 

इसके साथ ही सबसे बड़े नुकसानों में से एक बांग्लादेश बोर्ड की इनकम में लगभग 60% या उससे भी ज्यादा की गिरावट आएगी. भारत अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश का दौरा नहीं कर सकता है, जो दूसरे देशों के खिलाफ 10 बाइलेटरल मैच के बराबर का नुकसान बांग्लादेश को देगा. 

आईसीसी ले सकता है बड़ा एक्शन

इसके साथ ही आईसीसी द्वारा भी बांग्लादेश को बड़ी सजा दे सकती है. आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी देने पर प्रतिबंध लगा सकता है. बांग्लादेश ने साल 2011 में भारत के साथ मिलकर वर्ल्ड कप 2011 की मेजबानी की थी.

भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते होंगे खराब

भारत में बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों को खेलने के लिए नहीं भेज रहा है. इसके साथ ही वो बोल रहा है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय सरजमीं पर सुरक्षित नहीं है. ऐसे में दोनों देशों के खेल के मैदान पर रिश्ते खराब होंगे और बांग्लादेश को वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: किस तारीख को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा अगला मैच, जानिए समय और स्थान

Bangladesh T20 world Cup 2026 BCB vs ICC
Advertisment