आत्मविश्वास से भरी है बांग्लादेश, भारत को हरा सकती है : हाथुरुसिंघा

कोच चंडिका हाथरुसिंघा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनकी टीम के पास भारत को हराने का कौशल और आत्मविश्वास दोनों हैं।

कोच चंडिका हाथरुसिंघा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनकी टीम के पास भारत को हराने का कौशल और आत्मविश्वास दोनों हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आत्मविश्वास से भरी है बांग्लादेश, भारत को हरा सकती है : हाथुरुसिंघा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथरुसिंघा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथरुसिंघा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनकी टीम के पास भारत को हराने का कौशल और आत्मविश्वास दोनों हैं। इसके साथ ही कोच ने 2015 विश्व की उस जीत को भी ताजा किया, जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उनका कहना था कि वह जीत टीम के लिए एक नया मोड़ थी।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एजबेस्टन मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा।

कोच हाथरुसिंघा ने कहा, 'हमारे लिए 2015 विश्व कप टूर्नामेंट एक नया मोड़ लेकर आया था। मैं जानता हूं कि बांग्लादेश टीम के पास पर्याप्त कुशलता है और हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है। टीम के पास भारत को हराने की कुशलता और आत्मविश्वास दोनों हैं।'

हाथरुसिंघा ने कहा, 'आत्मविश्वास बहुत बड़ी चीज होती है और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हराना बड़ी बात है। बड़ी टीमों को हराकर ही जीत का विश्वास पक्का होता है और यह बहुत बड़ी चीज है।'

कोच ने कहा, 'भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की दावेदार है। मेरे लिए वह अब भी इस प्रतियोगिता में बरकरार है। भारत एक बड़ी टीम है और अगर हम उसे हरा देते हैं, तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।'

Source : IANS

champions trophy Bangladesh
Advertisment