शाकिब (Shaqib) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)

BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
शाकिब  (Shaqib) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)

शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड( Photo Credit : IANS)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में बोर्ड कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. क्रिकबज (Cricbuzz) की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब हाल ही में एक एंबेसडर के रूप में ग्रामीण फोन कंपनी से जुड़े हैं. वहीं, BCB के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते. BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आधार से लिंक करानी होगी प्रॉपर्टी, मोदी सरकार लाने जा रही है कानून

हसन ने बंगाली दैनिक कालेरकांथो से कहा, "वह इस तरह के करार (टेलीकॉम कंपनी के साथ) नहीं कर सकते. वह इस तरह के समझौते को हमारे अनुबंध पत्र में स्पष्ट रूप से क्यों नहीं कर सकते." उन्होंने कहा, "हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. हम इस मामले में किसी को नहीं छोड़ सकते. हम उन्हें और कंपनी को मुआवजा देने को कहेंगे."

यह भी पढ़ें : अब टेलीविजन देखने के लिए भी कराना होगा KYC, TRAI ने लागू किए नए नियम

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "मैंने इसके बारे में 23 अक्टूबर को सुना और फिर मुआवजे के लिए ग्रामीणफोन को कानूनी नोटिस भेजने को कहा. मैं शाकिब को भी एक नोटिस भेजने को कहा है कि ताकि उनका जवाब मिल सके." शाकिब शुक्रवार को टीम के अभ्यास सत्र से भी दूर थे. हालांकि कोच रसेल डोमिंगो का कहना है कि वह बुखार के कारण ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं ले सके थे.

Source : आईएएनएस

Cricket Shaqib BCB
      
Advertisment