बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डेनियल विटोरी और चार्ल लैंगवेल्ट को बनाया बॉलिंग कोच

चार्ल लैंगवेल्ट वेस्ट इंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वाल्श की जगह लेंगे, जिनका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप समाप्त होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध खत्म हो गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डेनियल विटोरी और चार्ल लैंगवेल्ट को बनाया बॉलिंग कोच

डेनियल विटोरी और चार्ल लैंगवेल्ट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट और न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी को क्रमश: तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, लैंगवेल्ट दो साल के लिए कोच चुना गया है जबकि विटोरी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच रहेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर के इस फैसले पर भड़के पूर्व दिग्गज, वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने ऐसे निकाली अपनी भड़ास

गौरतलब है कि चार्ल लैंगवेल्ट वेस्ट इंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वाल्श की जगह लेंगे, जिनका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप समाप्त होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध खत्म हो गया था.

ये भी पढ़ें- मुक्केबाजी: थाईलैंड ओपन में आशीष कुमार ने जीता स्वर्ण, 4 अन्य मुक्केबाजों को मिला रजत

डेनियल विटोरी इस साल होने वाले भारत दौरे के दौरान बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े जाएंगे. लैंगवेल्ट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के भी कोच रह चुके हैं. विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं.

Source : IANS

Cricket Bowling coach Charl Langeveldt Bangladesh Cricket Team Daniel Vettori Bangladesh Sports News Coach Bangladesh Cricket Board
      
Advertisment