त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश ने घोषित की अपनी टीम, तस्कीन अहमद और फरहाद को मिली जगह

तस्कीन को चोटिल तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन के विकल्प के तौर पर टीम में जबकि फरहाद को एक अन्य तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह टीम में मौका दिया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश ने घोषित की अपनी टीम, तस्कीन अहमद और फरहाद को मिली जगह

image courtesy: Bangladesh Cricket

बांग्लादेश ने मेजबान आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ अगले सप्ताह से शुरू होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी फरहाद रेजा को टीम में शामिल किया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तस्कीन को चोटिल तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन के विकल्प के तौर पर टीम में जबकि फरहाद को एक अन्य तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह टीम में मौका दिया गया है, जो एड़ी की चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं. त्रिकोणीय सीरीज पांच मई से शुरू होगी और इसका फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, DC vs RCB: बैंगलोर को रौंदकर प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी विराट सेना

इसके बाद बांग्लादेश की टीम 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में हिस्सा लेगी, जहां टीम को दो जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. बांग्लादेश टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब हसन, मोहम्मद मिथुन, सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद शफुद्दीन मेहदी हसन मिराज, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू जैद, नईम हसन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, फरहाद रजा.

Source : IANS

Cricket triangular series west indies Ireland Bangladesh Sports News taskin ahmed
      
Advertisment