Advertisment

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद घबराए शाकिब-अल-हसन, ये बड़ी जिम्मेदारी उठाने से किया इंकार

शाकिब ने कहा कि मैं टेस्ट और टी-20 में टीम की कमान संभालने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं. टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और इसे पटरी पर लाने की जरूरत है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद घबराए शाकिब-अल-हसन, ये बड़ी जिम्मेदारी उठाने से किया इंकार

image courtesy: ICC/ Twitter

Advertisment

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के हाथों मिली हार पर बांग्लादेश के गेम प्लान पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि युवा कप्तानी और टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी लें क्योंकि वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. शाकिब की देखरेख में बांग्लादेश को यहां खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के हाथों 224 रनों से करारी हार मिली है.

ये भी पढ़ें- एथिक्स ऑफिसर के सामने उठाया गया हितों के टकराव का मुद्दा, सीओए चीफ विनोद राय ने कही ये बड़ी बात

आईसीसी ने शाकिब के हवाले से लिखा है, "मैं टेस्ट और टी-20 में टीम की कमान संभालने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं. टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और इसे पटरी पर लाने की जरूरत है. मैं अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहता हूं और यह चाहता हूं कि यह जिम्मेदारी कोई युवा अपने कंधों पर ले. जब तक किसी युवा को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, तब तक वह खुद को कैसे साबित कर पाएगा."

ये भी पढ़ें- इस वजह से विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ने बताई खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह

बांग्लादेश टीम को अब अपने ही देश में त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है, जो अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जानी है. सीरीज में कुल 7 मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच 13 सितंबर (शुक्रवार) को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा. सीरीज का फाइनल मैच 24 सितंबर को ढाका में खेला जाएगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Tri Series 2019 Bangladesh Tri Series Bangladesh Cricket Team Tri Series shakib-al-hasan Cricket News bangladesh vs afghanistan Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment