श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा हो गई है।
इस टीम में 19 वर्षीय ऑफ स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को पहली बार जगह मिली है और वह शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय सेग्मेंट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करेंगे।
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम में शामिल हुए मेहदी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लिए थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले गए सात टेस्ट मैचों में 31.80 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।
विराट कोहली पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ का वार, कहा- उन्हें तो सॉरी की स्पेलिंग भी पता नहीं होगी'
वहीं 27 मार्च से शुरू हो रहे इमर्जिग टीम एशिया कप-2017 के लिए बांग्लादेश टीम में मेहदी की जगह ऑफ ब्रेक गेंदबाज नईम हसन को जगह दी गई है। इसी वर्ष बांग्लादेश की
नेशनल क्रिकेट लीग में पदार्पण करने वाले नईम बांग्लादेश क्रिकेट लीग और बांग्लादेश अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
BCCI ने किया विराट, धोनी, रोहित और युवराज को प्रमोट, वार्षिक अनुबंध में सभी की बढ़ेगी पगार
बांग्लादेश टीम इस प्रकार है:
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कायेस, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मुसद्देक हुसैन, मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, शुभाशीष रॉय, संजमुल इस्लाम, शुवगता होम, नुरूल हसन और मेहदी हसन मिराज।
खेल से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau