World Cup के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, शामिल हुआ यह नया चेहरा

25 बरस के जायेद ने पिछले साल टेस्ट टीम में पदार्पण किया और बांग्लादेश (Bangladesh) के लिये तीन टी20 मैच भी खेल चुके हैं लेकिन अभी तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, शामिल हुआ यह नया चेहरा

World Cup के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, शामिल हुए यह चेहरे

बांग्लादेश (Bangladesh) ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे आगामी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के लिए मशरफे मुर्तजा (Mussarafe Murtaza) के नेतृत्व में मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. टूर्नामेंट में जहां मशरफे मुर्तजा (Mussarafe Murtaza) टीम का नेतृत्व करेंगे तो वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टीम के उपकप्तान होंगे. इसके साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) ने क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में युवा तेज गेंदबाज अबु जायेद (Abu zayed) को जगह दी है . 25 बरस के जायेद ने पिछले साल टेस्ट टीम में पदार्पण किया और बांग्लादेश (Bangladesh) के लिये तीन टी20 मैच भी खेल चुके हैं लेकिन अभी तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था.

Advertisment

और पढ़ें: IPL12, KXIP vs RR: मांकड़िंग विवाद के बाद एक बार फिर आमने-समने राजस्थान और पंजाब

इसके अलावा पिछले साल एशिया कप में अपना अंतिम मैच खेलने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज मोसाद्देक हुसैन की भी टीम में वापसी हुई है.

विश्व कप (World Cup) में बांग्लादेश (Bangladesh) को अपना पहला मुकाबला दो जून को केनिंग्टन में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है. टीम इससे पहले पाकिस्तान और भारत के साथ क्रमश : 26 और 28 मई को अभ्यास मैच खेलेगी.

और पढ़ें: World Cup 2019: भारतीय टीम का हुआ आगाज, एक नजर में जानें क्या है खास

टीम : मशरफे मुर्तजा (Mussarafe Murtaza) (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन (उपकप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबु जायेद.

Source : News Nation Bureau

bangladesh world cup squad bangladesh cricket world cup squad Bangladesh Cricket Team Cricket World Cup 2019 World Cup Squad World cup 2019
      
Advertisment