ऑस्ट्रेलिया में गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगेगा प्रतिबंध

महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ball

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस संकट के बाद एक बार जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल है.

Advertisment

सरकार की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर प्रतिबंध की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के पास कभी-भी जा सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, माही को बताया मेंटॉर

इस दिशा-निर्देश में खेलों को तीन चरण (ए, बी और सी) में बांटा गया है और इनकी वापसी की बात कही गई है. मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वह-ए स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर प्रतिबंध है.

हालांकि एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबंधों को-बी स्तर का कर दिया जाएगा, जिसमें सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी. इस दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जारी रहेगा. तीसरी और आखिरी चरण-सी स्तर में 'पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा' की छूट होगी. हालांकि इसमें भी गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा.

Source : IANS

ball shine Cricket Australia Saliva shining ball coronavirus
      
Advertisment