(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
टोक्यो:
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया एक मुश्किल जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
माकुहारी मेसे हॉल-ए, मैट-ए पर हुए राउंड ऑफ-8 मुकाबले में एशियाई चैम्पियन बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था।
अंतिम स्कोर 3-3 रहा लेकिन चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजेता करार दिए गए।
पहले पीरियड की समाप्ति तक बजरंग 3-1 से आगे थे। दूसरे पीरियड में इरनाजार ने तीन अंक जुटाए लेकिन ये अंक एक-एक करके आए।
बजरंग का क्वार्टर फाइनल मैच ईरान के मुतर्जा घियासी चेका से होगा। घियासी विश्व चैम्पियन में रजत पदक विजेता हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.