बेयरेस्टो ने कहा- आईपीएल ने दिलाई मुझे टेस्ट क्रिकेट में सफलता

जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 जैसा खेल खेला. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Jonny Bairstow

Jonny Bairstow( Photo Credit : google search)

आईपीएल (IPL) ने भारतीय क्रिकेटरों को तो ऊंचाईंयों तक पहुंचाया ही है, साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है. इसी लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भी हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दिलाने के बाद वह चर्चा में आए थे. बेयरेस्टों ने 92 गेंदों में टी20 शैली में 136 रनों की पारी खेली थी और इंग्लिश टीम को 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई थी. अब बेयरस्टो ने अपनी कामयाबी का श्रेय आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को दिया. आईपीएल की बड़ी तारीफ करते हुए बेयरस्टो ने कहा कि लीग ने टेस्ट क्रिकेट में उन्हें बड़ी पारी खेलने के लिए प्रेरित किया. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स में खुशी की लहर, अगले खिताब की बढ़ीं उम्मीदें 

बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 299 रनों का पीछा करते हुए लगभग 148 के स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हुए सात छक्के और 14 चौके लगाए. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन यानी आईपीएल 2022 में बेयरस्टो को पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा थी. आईपीएल 2022 में  11 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 253 रन बनाए थे.

बेयरेस्टो ने कहा कि आईपीएल ने उनके टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर तैयारी प्रदान की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार "कई लोग कह रहे थे कि मुझे आईपीएल में नहीं होना चाहिए और काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए." साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों के साथ खेलने का प्लेटफॉर्म है. बेयरस्टो ने कहा, "लेकिन आप आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे होते हैं और उसी गति से शानदार खेल दिखाना होता है.

 

jonny bairstow
      
Advertisment