logo-image

टेनिस : जाबेउर को हराकर इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचीं बाडोसा

टेनिस : जाबेउर को हराकर इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचीं बाडोसा

Updated on: 16 Oct 2021, 05:20 PM

इंडियन वेल्स:

स्पेन की पाउला बाडोसा ने सेमीफाइनल मुकाबले में ट्यूनिशिया की ओनस जाबेउर को हराकर यहां जारी परिबास ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबले में उनका सामना बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा।

बाडोसा ने जाबेउर को 6-3, 6-3 से हराया और जाबेउर का विजयी अभियान रोका जो सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष-10 पर पहुंचने वाली पहली अरब महिला बनने के करीब थीं।

विश्व की 27वें नंबर की खिलाड़ी का फाइनल में सामना पूर्व नंबर-1 और दो बार की चैंपियन अजारेंका से होगा।

बाडोसा कोंचिटा मर्टिंज के 1996 और 1992 में उपविजेता रहने के बाद स्पेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन वेल्स के फाइनल में जगह बनाई है।

जाबेउर ने मुकाबले में 24 विनर्स लगाए और 35 बेजां भूलें की जबकि बाडोसा ने 15 विनर्स लगाए और 22 बेजा भूलें की।

एक अन्य सेमीफाइनल में अजारेंका ने लात्विया की जेलेना ओस्टापेंको को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-5 से हराया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.