New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/08/screenshot-2024-02-08-200138-100.jpg)
Virat Kohli, Babar Azam( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli, Babar Azam( Photo Credit : Social Media)
Babar Azam And Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व विराट कोहली की इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बैटर्स में गिनती होती है. मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में आज भी उनका दबदबा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अक्सर विराट कोहली के साथ तुलना किया जाता है. हमेशा इस बात की चर्चा होती रहती है कि कोहली के रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो वह बाबर आजम हैं, लेकिन क्या वाकई बाबर आज़म की Virat Kohli साथ तुलना किया जा सकता है. चलिए इसके बारे में पता लगाते हैं...
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 2 सालों में बाबर आजम विराट कोहली से शतक लगाने के मामले में आगे निकल गए हैं. पिछले दो सालों में Babar Azam ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 10 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. शुभमन गिल के बल्ले से भी इस दौरान 10 इंटरनेशनल शतक निकले हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नंबर न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल का नाम है. मिचेल ने बीते दो सालों में कुल 9 शतक इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. यानी, बीते दो सालों में बाबर आज़म सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले बैटर हैं.
पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
बाबर आज़म-11
विराट कोहली- 10
शुभमन गिल- 10
डेरिल मिचेल- 09
वर्ल्ड कप 2023 में बाबर फ्लॉप, कोहली बने थे 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए थे. वहीं विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था. कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था. Virat Kohli ने टूर्नामेंट के 11 मैचों बल्लेबाजी करते हुए 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 सिर्फ भारत ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी है अहम, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताई वजह
वहीं बाबर आजम कोहली के आसपास भी नहीं थे. बाबर ने टूर्नामेंट के 9 मैचों 40.0 की औसत से 320 रन ही बनाए थे. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल था.