/newsnation/media/media_files/2025/03/29/t4MoK0sAbRXSWiydNZqQ.jpg)
Babar Azam: अच्छी पारी के बावजूद पाकिस्तान को फिर नहीं जीता सके बाबर आजम, कोहली जैसा करिश्मा करने का था मौका (Image-X)
Babar Azam: बाबर आजम और विराट कोहली दोनों ने अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. लेकिन जब भी इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना होती है तो विराट का पलड़ा भारी पड़ जाता है. इसकी वजह है विराट की टीम इंडिया को मैच जीताने की क्षमता. विराट अगर क्रीज पर जम जाते हैं तो फिर लक्ष्य जो भी हो वो भारत को जीत दिलकार ही वापस लौटते हैं. इस काम में बाबर पिछड़ जाते हैं.
पूरे करियर में ऐसा बहुत ही कम बार हुआ जब बाबर क्रीज पर जमें हो और पाकिस्तान को जीत दिलाकर लौटे हों. यही वजह है कि वे कोहली के सामने कहीं नहीं टिकते. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में बाबर के पास कोहली की तरह बड़ी पारी खेलने और पाकिस्तान को जीत दिलाने का मौका था लेकिन वे फिर चूक गए.
बाबर ने फिर गंवा दिया बड़ा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने 83 गेंद में 78 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वे टीम के टॉप स्कोरर रहे. 78 रन बनाकर उन्होंने टीम को उस स्थिति में पहुंचाया था जहां से जीत कती उम्मीद दिखने लगी थी. लेकिन तभी वे आउट हो गए. बाबर जब आउट हुए उस समय पाकिस्तान को 96 रन चाहिए थे और टचीम के पास उनको मिलाकर 6 विकेट थे. मॉर्डन क्रिकेट में ये लक्ष्य ज्यादा नहीं है. जरुरत है किसी बल्लेबाज के आखिर तक क्रीज प टिकने की. बाबर के पास मौका था लेकिन वे फिर चूक गए और अच्छी पारी के बाद भी आलोचना का शिकार बन रहे हैं. बाबर पहले भी ऐसे अनको मौके गंवा चूके हैं.
271 पर सिमटी पाकिस्तान
बाबर आजम के 73, सलमान अली आगा के 58, उस्मान खान के 39 और अब्दुल्ला शफीक के 36 रन के बदौलत 44.1 ओवर में 271 पर सिमट गई. पाकिस्तान के आखिरी 6 बल्लेबाजों में दो अंकों में नहीं जा सके. नाथन स्मिथ ने 4, जैकब डफी ने 2, विल ओ रुकी, माइकल ब्रेसवेल, मुहम्मद अब्बास ने 1-1 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 344 रन
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए मार्क चैपमेन ने 111 गेंद पर 6 छक्के और 13 चौके की मदद से 132 रन बनाए थे. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 76, मुहम्मद अब्बास ने 52 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni Records: धोनी ने रैना को छोड़ा पीछे, 43 की उम्र में CSK के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड