logo-image

10वां शतक जड़कर बाबर ने कर दिया वो, जो 15 साल में नहीं कर पाए विराट कोहली

Babar Azam 10th T20 Century Record : बाबर आजम ने अपने टी-20 करियर का 10वां शतक ठोक दिया है. इसी के साथ वह क्रिस गेल के स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं...

Updated on: 07 Aug 2023, 08:13 PM

नई दिल्ली:

Babar Azam 10th T20 Century Record : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस वक्त लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. जहां, आज उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. बाबर लंका प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं अपनी इस सेंचुरी के साथ बाबर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है और क्रिस गेल के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं...

Babar Azam का खास रिकॉर्ड

लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 104 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके व 5 छक्के जड़े. उनके इस शतक से कई बड़े रिकॉर्ड्स बन गए हैं. बाबर आजम की ये 10वीं टी-20 सेंचुरी है. वह टी-20 क्रिकेट में 10 शतकों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल ने ही ये कारनामा किया है. जी हां, गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 22 शतक दर्ज हैं. उनके बाद माइकल क्लिंगर, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 8-8 शतक लगाए हैं.

क्रिस गेल - 463 मैचों में 22 शतक

बाबर आजम - 264 मैचों में 10 शतक

माइकल क्लिंगर - 206 मैचों में 8 शतक

डेविड वॉर्नर - 356 मैचों में 8 शतक

विराट कोहली - 374 मैचों में 8 शतक

बताते चलें, लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत बाबर के लिए कुछ खास नहीं रही थी. पहले मैच में वह 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर, फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने 59 स्कोर किया और तीसरे में 41 रन बनाए. अब चौथे मैच में उनका शतक आ गया है, जो यकीनन एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए तो अच्छी खबर है. लेकिन, पाकिस्तानी कप्तान का ये फॉर्म टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली दूसरी टीमें खासकर भारत की चिंता बढ़ा सकता है. 

मैच की बात करें, तो गाले टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 188/3 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बाबर आजम की 104 रनों की शतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया. मतलब, बाबर का शतक टीम के काम आया और उसने 7 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की.