मुजफ्फरनगर: एडीजी मेरठ भानु भास्कर ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए अहम निर्देश
मैं हर तरह के किरदार करना चाहता हूं, यही मेरे अंदर के कलाकार की चाहत: विशाल जेठवा
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज : उमस से बढ़ेगी बेचैनी, जानें कब होगी बरसात
Breaking News: कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में की गई छुट्टी
IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, चौथे टेस्ट से पहले टीम का अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई
अनिद्रा हो या मानसिक चिंता, समस्याओं को कोसों दूर भेजता है ‘कृष्ण कमल’
'शूल योग' के दुष्प्रभावों से रक्षा करते हैं महादेव, ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

अजहरुद्दीन ने HCA चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द होने पर जताई निराशा, कहा- 'कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है'

लोढ़ा कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसेले के बाद अरशद अयूब ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब अजहरुद्दीन ने नामांकन भरा था।

लोढ़ा कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसेले के बाद अरशद अयूब ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब अजहरुद्दीन ने नामांकन भरा था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अजहरुद्दीन ने HCA चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द होने पर जताई निराशा, कहा- 'कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है'

हैदराबाद क्रिकेट संघ के चुनाव निर्वाचन अधिकारी के. राजीव रेड्डी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की अध्यक्ष पद के लिए भरे नामांकन को रद्द कर दिया है।

Advertisment

अजहरुद्दीन ने अपना नामांकन रद्द होने पर कहा है कि वह इससे निराश हैं। अजहरुद्दीन के मुताबिक, 'मैं इस कदम से निराश हूं। कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है।'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) की ओर से लोढ़ा कमेटी के सुझाव को नहीं मानने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसेले के बाद अरशद अयूब ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अजहरुद्दीन ने नामांकन भर कर क्रिकेट की राजनीति में उतरने का इरादा जताया था।

बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएश कई तरह की आर्थिक गड़बड़ियों के कारण विवादों में रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एचसीए में 87.91 करोड़ रूपये की गड़बड़ी की बात भी कही जा चुकी है।

बीसीसीआई ने 1992, 1996 और 1999 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके अजहरुद्दीन पर 2000 में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में जिंदगी भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

अजहरुद्दीन राजनीति में भी अपना साथ आजमा चुके हैं और साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं। अजहर ने पहले भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

Source : News Nation Bureau

Azharuddin HCA
      
Advertisment