/newsnation/media/media_files/2025/06/30/ayush-shetty-is-new-badminton-star-of-india-who-won-us-open-2025-06-30-13-04-28.jpg)
ayush shetty is new badminton star of india who won us open Photograph: (Social Media)
20 साल के आयुष शेट्टी बैडमिंटन में भारत की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं और उन्होंने यूएस ओपन का टाइटल अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में आयुष का सामना कनाडा के ब्रायन यांग से हुआ था, जहां उन्होंने 21-18, 21-13 से जीत दर्ज कर अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया है.
बैडमिंटन में चल रहे खिताबी सूखे को किया खत्म
20 साल के आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन में मेन्स सिंगल्स में खिताब जीत लिया है. आयुष शेट्टी का ये पहला BWF विश्व टूर खिताब जीता है. इतना ही नहीं इस साल अब तक कोई भी सीनियर खिलाड़ी सीनियर लेवल पर BWF खिताब नहीं जीत सका. ऐसे में ये भारत के लिए बैडमिंटन में साल का पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब रहा. जी हां, भारतीय बैडमिंटन में चले आ रहे खिताबी सूखे को आयुष ने अपनी इस शानदार जीत के साथ ही खत्म कर दिया है.
47 मिनट तक चला फाइनल मैच
भारत के आयुष शेट्टी और कनाडा के ब्रायन यांग के बीच यूएस ओपन का फाइनल मैच खेला गया. ये मैच 47 मिनट तक चला, जिसमें विश्व नंबर 33 यांग पर जीत ने आयुष को चैंपियन बनाया. ग्रैंड फिनाले की शुरुआत बराबरी के साथ हुई थी. पहला सेट 6-6 स्कोरलाइन पर शुरू हुआ.
लेकिन, फिर शेट्टी ने शानदार अंदाज में इसमें बढ़त बनाकर इसे 11-6 पहुंचाया, मगर फिर यांग ने भी वापसी की और इसे 16-16 कर दिया, मगर फिर आयुष ने आखिरी पलों में एक बार फिर अच्छी वापसी की और पहला सेट अपने नाम कर लिया. फिर दूसरा सेट तो आयुष ने बहुत ही आसानी से जीत लिया. इस तरह 47 मिनटों में 21-18, 21-13 से हराया.
🚨BREAKING:
— BAI Media (@BAI_Media) June 29, 2025
🇮🇳AyushShetty clinches maiden BWF Super300 title, winning the US Open 2025!
He dismantled Brian Yang in straight games 21-13, 21-18 with commanding flair right from start to the end.
A breakthrough triumph that cements his arrival among badminton’s elite and marks… pic.twitter.com/AhhElENNKG
हर मैच में आयुष ने छोड़ी छाप
विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने डेनमार्क के विश्व नंबर 85 मैग्नस जोहानसन पर 21-17, 21-19 से जीत के साथ प्रतियोगिता फिर से शुरू की. इसके बाद उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन थारुन मन्नेपल्ली को 21-12, 13-21, 21-15 से हराया. अगली 2 जीत कुओ कुआन लिन (22-20, 21-9) और विश्व नंबर 6 चोउ टिएन चेन (21-23, 21-15, 21-14) के खिलाफ मिलीं.