/newsnation/media/media_files/2025/11/30/ayush-mhatre-make-back-to-back-two-century-in-syed-mushtaq-ali-trophy-2025-11-30-20-04-17.jpg)
ayush mhatre make back to back two century in syed mushtaq ali trophy
Ayush Mhatre: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक के बाद एक खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस बीच स्टार क्रिकेटर आयुष म्हात्रे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक शतक लगा दिया है. मुंबई के 18 साल के आयुष ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
आयुष म्हात्रे ने लगाया बैक टू बैक दूसरा शतक
भारत में इस वक्त सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेल रहे आयुष म्हात्रे ने बैक टू बैक अपना दूसरा शतक जड़ दिया है. आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में आयुष ने 59 गेंदों पर 104 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 9 छक्के और 5 चौके निकले. आयुष ने न केवल शतक बनाया बल्कि अपनी टीम को मैच जिताकर 104 के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तूफानी प्रदर्शन के लिए आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
- 2 Hundreds in First Class Cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2025
- 2 Hundreds in List A.
- 2 Hundreds in T20.
THIS IS 18-YEAR-OLD AYUSH MHATRE 🥹💛 pic.twitter.com/5h18Vq88Fo
अंडर-19 टीम की करेंगे कप्तानी
12 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय युवा टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में सौंपी गई है. म्हात्रे एक कमाल के खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने की काबियत रखते हैं. आयुष के साथ वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं, जिनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं.
मुंबई ने 9 विकेट से जीता मैच
मुकाबले की बात करें, तो आंध्रप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए थे और मुंबई को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 16वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. इसमें आयुष म्हात्रे की शतकीय पारी अहम रही.
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: IND vs SA वनडे मैच के बीच ईशान किशन ने जड़ा शानदार शतक, अपनी टीम को दिलाई जीत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us