Ravindra Jadeja Retirement: रोहित-कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने किया T20I से संन्यास का ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्ट

Ravindra Jadeja Retirement : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटपनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर दिया है.

Ravindra Jadeja Retirement : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटपनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja Retirement

Ravindra Jadeja Retirement( Photo Credit : Twitter)

Ravindra Jadeja Retirement Announced : भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर कह दिया है. शनिवार को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया. इसके बाद अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया. हालांकि, रवींद्र जडेजा वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे. 

Advertisment

रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप ट्राफी के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- तहे दिल से आभार, मैं टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह रहा हूं. मैंने हमेशा एक गर्व से दौड़ने वाले घोड़े की तरह अपने देश के लिए 100 फीसदी दिया है और देता रहूंगा... टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा है, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया.

ऐसा रहा रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल टी20 करियर

रवींद्र जडेजा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2009 खेले थे. इसके बाद से वह लगातार तीनों ही फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 74 टी20 मैचों में बल्लेबाज करते हुए 21.46 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए गेंद से भी कमाल किया है. जडेजा ने टी20 मैचों में 7.62 की इकॉनमी और 29.85 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए हैं.

Source : Sports Desk

Ravindra Jadeja has announced his T20I retirement cricket hindi news sports hindi news Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja Retirement ravindra jadeja t20I career t20 international
Advertisment