BCCI contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुई 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, करियर पर मंडराया खतरा (Image - News Nation)
BCCI contract: बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. इस सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है. वहीं 5 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है. ये खिलाड़ी आवेश खान, जितेश शर्मा, केएस भरत और शार्दुल ठाकुर हैं. वहींं आर अश्विन भी अब सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो चुके हैं, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट:
ग्रेड-ए प्लस:रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड-ए:मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या.
ग्रेड-बी:सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल.
ग्रेड-सी:रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, कोहली या रोहित, किसने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके?