ऑस्ट्रेलिया के इस धुआंधार बल्लेबाज के करियर पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, खुद ही कहा- खत्म हो सकता है करियर

35 वर्षीय मार्श को भारत के खिलाफ सीरीज के बाद से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के इस धुआंधार बल्लेबाज के करियर पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, खुद ही कहा- खत्म हो सकता है करियर

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शॉन मार्श

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श का मानना है कि नए खिलाड़ियों के टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के चलते अब उनका टेस्ट करियर खत्म हो सकता है. 35 वर्षीय मार्श को भारत के खिलाफ सीरीज के बाद से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था. द कॉरियर मेल ने मार्श के हवाले से लिखा, " अब यह संभावना बहुत कम है क्योंकि खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है." उन्होंने कहा, "मैंने टीम में जगह भी बनाई थी. एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन के बाद उन्होंने पिछले एक साल से अधिक समय तक मुझे मौके दिए."

Advertisment

ये भी पढ़ें- गांव की लड़की के साथ सालों से समलैंगिक रिश्तों में हैं दुती चंद, कहा- जान से भी प्यारी हैं उनकी महिला साथी

मार्श ने कहा, "दुर्भाग्यवश, यह मेरे लिए कारगर नहीं रहा. लेकिन जो भी आए और उन्होंने अच्छा किया और वे एशेज सीरीज (2019) में जगह बनाने के हकदार हैं." मार्श ने 2011 के बाद से अबतक केवल 37 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने छह शतक लगाए हैं जबकि वह 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं. मार्श ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन में निरंतरता कायम नहीं रख पाया, जोकि एक अच्छे खिलाड़ी में होता है." उन्होंने कहा, "मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है. मैंने अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेले और कुछ शानदार सीरीज भी जीतीं."

Source : IANS

Australia Cricket Board australia Test Team Shaun Marsh australia Australia Cricket Team The Ashes
      
Advertisment