ऑस्ट्रेलिया में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, गेंद टकराने पर उखड़ा मिडिल स्टंप मगर नहीं गिरी बेल्स

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यह बात सिद्ध हुई है ऑस्ट्रेलिया के मिड इयर एसोसिएशन मैच के दौरान।

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यह बात सिद्ध हुई है ऑस्ट्रेलिया के मिड इयर एसोसिएशन मैच के दौरान।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, गेंद टकराने पर उखड़ा मिडिल स्टंप मगर नहीं गिरी बेल्स

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यह बात सिद्ध हुई है ऑस्ट्रेलिया के मिड इयर एसोसिएशन मैच के दौरान। इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जो बिलकुल असंभव लगता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मूनी वैली क्लब और स्थ्रेटमोर हाइट्स क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था। एक गेंदबाज की बॉल मिडिल स्टंप पर लगी और गिर गई लेकिन बेल्स अपनी जगह से नहीं हिले।

Advertisment

इस दृश्य को लेकर सभी खिलाड़ी हैरत में पड़ गए। सबकी नजर अंपायर पर थी कि बल्लेबाज़ को आउट करार दिया जाएगा या नहीं क्योंकि क्रिकेट नियमों के अनुसार जब बेल्स स्टंप से पूरी तरह से अलग हो जाए तो ही बल्लेबाज को आउट करार दिया जा सकता है।

ऐसे में जब विकेट गिरी है तो बल्लेबाज़ आउट था लेकिन नियम के मुताबिक नॉट आउट। बाद में काफी विचार करने के बाद अंपायर ने इसपर काफी विचार-विमर्श किया और आखिरकार बल्लेबाज को आउट करार दे दिया गया।

Source : News Nation Bureau

Melbourne jatinder singh australia
Advertisment