IPL 2020 में खेलने की तैयारी में हैं आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी, डेविड वार्नर ने किया खुलासा

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी आश्वस्त और सकारात्मक हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण T20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और आस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल पाएंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
david warner cricketcomau

डेविड वार्नर( Photo Credit : cricketcomau)

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) काफी आश्वस्त और सकारात्मक हैं कि अगर कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण T20 विश्व कप (T20 World Cup) स्थगित होता है तो वह और आस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) (IPL 2020) में खेल पाएंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) (CA) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा अवास्तविक होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) ने हालांकि T20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और उसके अगले महीने ऐसा करने की उम्मीद है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार सचिन तेंदुलकर को गलत आउट देने पर पहली बार बोले पूर्व अंपायर स्‍टीव बकनर, जानिए क्‍या कहा

इंडिया टुडे ने डेविड वार्नर के हवाले से कहा कि अगर विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं है तो मैं काफी आश्वस्त और सकारात्मक हूं कि हम आईपीएल में खेल पाएंगे अगर यह विश्व कप की जगह लेता है तो. उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने आएंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर भी पहले ही कह चुके हैं कि टीमों की संख्या को देखते हुए T20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल काम होगा. उन्होंने कहा कि सभी इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः रणजी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिनर राजिन्दर गोयल नहीं रहे

डेविड वार्नर ने कहा, T20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, आस्ट्रेलिया में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक देश को लाना भी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि 14 दिन अलग रहने का समय है. उन्होंने कहा, इसके अलावा हमें सुनिश्चित करना है कि आस्ट्रेलिया में कोविड-19 के प्रकोप को दोबारा हावी होने से रोकें. आस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलहाल पाबंदियां लगा रखी हैं. बेशक हमें इन नियमों का पालन करना होगा और बेशक हमें आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें ः 2013 में श्रीसंत भी आत्महत्या के विचार से लड़ रहे थे, तब क्‍या किया

डेविड वार्नर ने कहा कि अधिकतर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं जिसका आयोजन सितंबर-अक्तूबर में किया जा सकता है, अगर T20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित हुआ तो. उन्होंने कहा, पूरी संभावना है कि स्वीकृति मिलने पर नीलामी में चुने गए सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार हो जाएंगे. हमें यात्रा करनी है इसलिए हमें सरकार की स्वीकृति लेनी होगी. डेविड वार्नर ने कहा, अगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया हमें वहां जाने और टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि खिलाड़ी दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया के कैंप में शामिल होंगे पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी, जानिए डिटेल

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंध के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए वार्नर टीम इंडिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. डेविड वार्नर हालांकि इस हाई प्रोफाइल सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, विराट कोहली ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है. वार्नर ने आगामी सीरीज पर कहा, खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा. मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और उस सीरीज का हिस्सा बनना चाहता हूं. पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया था और उनकी गेंदबाजी शानदार है. उन्होंने कहा, अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इसे निशाना बनाना चाहेंगे और भारतीय दर्शक इसे देखने को बेताब होंगे.

Source : Bhasha

ipl-2020 david-warner ICC ipl-13 bcci
      
Advertisment