IND vs AUS: 'एशेज से भी बड़ी', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया भारत में जीत की अहमियत

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए. इसमें टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा, “भारत में जीत दर्ज करना एशेज से भी बड़ा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
artical image  3

Australia Players( Photo Credit : Cricket Australia, Twitter Screenshot)

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. दोनों टीमें सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है. इस बार की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई है. इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरा किया था, तब कंगारू टीम को हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2004-05 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क समेत कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया कि भारत में सीरीज जीतना एशेज से भी बड़ा होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऋषभ पंत की वो पारी, गाबा का टूटा था घमंड, अपने बाजीगर को मिस करेगी टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर क्या बोले कंगारू खिलाड़ी?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए. इसमें टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा, 'भारत में जीत दर्ज करना एशेज से भी बड़ा है.' इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, 'यह बाहर एशेज जीतने जैसा है, करियर को परिभाषित करने वाला क्षण.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कैसे पड़ा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम? जानें इसका पूरा इतिहास

इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा, 'टीम इंडिया को हराना सबसे मुश्किल चैलेंज है.' वहीं टीम के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा “भारत में जीत दर्ज करना कई लोगों की पहुंच से बाहर है.” इसके अलावा टीम के स्टार स्पिनर नाथन लायन ने कहा यह एक चुनौती भरा रहने वाला है. इसके अलावा बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी इस सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. 

ऑस्ट्रेलिया भारत में आखिरी बार 2004 में जीता था सीरीज

भारत को घर में हराना इतना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 सालों में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. कंगारू टीम ने यहां आखिरी बार साल 2004-5 में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. उसके बाद से जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई है धूल चाट कर ही गई है.

भारत ने तीन बार से लगातार जीता है खिताब

टीम इंडिया साल 2016 से ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रही है. यानी की इस दौरान उसने तीनों सीरीज अपने नाम की है. साल 2016-17 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से मात दी थी. वहीं 2018-19 और 2020-21 में भी भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

steve-smith david-warner Border Gavaskar Trophy Stats बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिकॉर्ड्स Border Gavaskar Trophy Records Pat Cummins भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज india vs australia बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्टेट्स India vs Australia 2023
      
Advertisment