आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने लिया संन्यास

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने लिया संन्यास

मिशेल जॉनसन ( फोटो- Twitter)

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट से रविवार को इसकी जानकारी मिली। मिशेल ने पिछले माह बिग बैश लीग से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अन्य घरेलू टी-20 लीगों में खेलना बरकरार रखा था। ऐसे में रविवार को की गई घोषणा में उन्होंने इन सभी प्रारूपों से भी संन्यास ले लिया है।

Advertisment

'पर्थ नाउ' की वेबसाइट पर जारी एक बयान में जॉनसन ने कहा, 'अब सब खत्म हुआ। मैंने अपनी आखिरी गेंद फेंक दी है। अपना आखिरी विकेट ले लिया। आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।'

ये भी पढ़ें: Asian Games 2018 : भारत को निशानेबाजी में मिला पहला कांस्य पदक, अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने दिलाई जीत

जॉनसन ने कहा, 'मैंने कई टी-20 प्रतियोगिता में खेलने की उम्मीद बरकरार रखी थी, लेकिन मेरे शरीर ने अब जवाब देना शुरू कर दिया है। मैं अब अपने जीवन के अगले पन्ने की शुरुआत के लिए तैयार हूं।'

Source : IANS

Cricket Mitchell Johnson australia Australian pacer Mitchell Johnson
      
Advertisment