Advertisment

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को कंगारू टीम का सपोर्टिंग स्टाफ करार दिया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई मीडिया का मजाक उड़ाते हुए उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 'सपोर्टिग स्टाफ' की संज्ञा दे डाली।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को कंगारू टीम का सपोर्टिंग स्टाफ करार दिया
Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई मीडिया का मजाक उड़ाते हुए उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 'सपोर्टिग स्टाफ' की संज्ञा दे डाली। गावस्कर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई मीडिया पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ही सपोर्टिंग स्टाफ हैं।

गावस्कर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की से पहले एक टीवी चैनल से कहा, 'हमें आस्ट्रेलियाई मीडिया को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए और वे क्या लिख रहे हैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि वे अपनी क्रिकेट टीम के सपोर्टिग स्टाफ ही हैं। अब मैदान से बाहर की घटनाओं से ध्यान हटाकर सारा ध्यान मैदान पर लगाना चाहिए।'

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट के 140 साल: तब ना IPL था ना T20 और एक ओवर में डाली जाती थी चार बॉल

बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर दोनों टीमों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी।

गावस्कर ने कहा, 'न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और न ही आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच डीआरएस विवाद पर कोई टिप्पणी की है। दोनों कप्तानों ने बेंगलुरू टेस्ट के आखिरी दिन अपनी-अपनी बात रखी थी और अब तीसरे मैच से की पहले वे बोले हैं।'

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने कहा, 'इस दौरान किसी ने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मीडिया ने लगातार इस विवाद को जिंदा रखा, जबकि कोहली और स्मिथ के बीच कुछ भी नहीं हुआ। अब समय क्रिकेट की ओर देखने का है। इस एक घटना के कारण शुरुआती दो टेस्ट के दौरान हुई बेहतरीन क्रिकेट से सबका ध्यान ही हट गया।'

यह भी पढ़ें- INDvsAUS: धोनी के बिना रांची में डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पिच दिखा सकती है अपना कमाल

Source : IANS

test cricket india vs australia sunil gavaskar Ranchi Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment