दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुए बॉल टैंपरिंग का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बॉल टैंपरिंग की घटना को दुखद करार दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने क्रिकेट बोर्ड 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' (CA) से कहा है कि स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी से जल्द हटाया जाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट को बॉल टैंपरिंग करते हुए पकड़ा गए था। एक वीडियो में साफ-साफ देखा गया है कि उन्होंने अपने ट्राउजर से पीले रंग का कुछ चीज निकालकर गेंद पर लगाया।
इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग की बात मान ली है।
ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट के मुताबिक, बेनक्राफ्ट को मैच के दौरान अपने पेंट से पीले रंग की कोई वस्तु निकालते हुए देखा गया था। इसके बाद फील्ड अंपायर ने उनसे पूछा कि वह क्या था?
दरअसल वीडियो में दिखाया गया है कि बेनक्राफ्ट गेंद पर कुछ लगा रहे थे और उसे वापस अपनी जेब में रख रहे थे। इसके बाद बेनक्राफ्ट ने माना कि वह पीले रंग का टेप था।
विवाद बढ़ता देख ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी में अब ऐसा फिर कभी नहीं होगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau