Advertisment

कोरोना वायरस को मजाक में ले रहा था ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज, और फिर अब...

केन रिचर्डसन ने कहा कि वे पिछले सप्ताह एक विदेशी दौरे पर गए थे. उन्हें चार में से एक लक्षण पाया गया था. जिसकी वजह से उनकी जांच की गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
kane richardson

केन रिचर्डसन( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

कोविड-19 की संभावना के कारण कुछ समय के लिये अलग रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है. ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान हुआ. परीक्षण से हालांकि पता चला कि रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं. वह टीम से नहीं जुड़ पाये क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह श्रृंखला बीच में ही रद्द कर दी गयी.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL पर अगले आदेश का इंतजार, कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात

29 वर्षीय गेंदबाज क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘मैं इसलिए जोखिम में था क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था. यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया. एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020: विदेशी खिलाड़ियों को एकांतवास में रखने के लिए तैयार IPL फ्रेंचाइजी

रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पाजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ. मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था.’’ बता दें कि पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, लेकिन वे अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Australia Cricket Team coronavirus Kane Richardson
Advertisment
Advertisment
Advertisment