Advertisment

भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के नागरिक ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
IND WIN

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन को सात विकेट खोकर आखिरी सेशन में हासिल कर लिया. गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद हार मिली है. इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. भारत ने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी आस्ट्रेलिया में ही जीती थी .भारत की जीत के बाद एक और खास नजारा देखने को मिला जब एक ऑस्ट्रेलियाई फेन ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. भारत की इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा. गिल ने 91 रनों की पारी खेल भारत की जीत की उम्मीदें जगाई जिन्हें पुजारा ने संघर्षपूर्ण 56 और पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेल पूरा किया. गिल और पुजारा ने 114 रनों की साझेदारी की. इसके बाद पुजारा ने पंत के साथ 61 रन जोड़े. पंत ने फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 53 रन जोड़ टीम को जीत दिलाई. पंत के साथ बेहतरीन साझेदारी करने वाले सुंदर ने 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. भारत पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त लेकर उतरी थी. दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच और शार्दूल ठाकुर ने चार विकेट ले आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया था।

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment