मुकाबले से पहले डरी टीम ऑस्ट्रेलिया, कहा स्पिनर कुलदीप यादव को खेलना नहीं होगा आसान

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मेहमान टीम के कप्तान स्मिथ ने स्पिनर कुलदीप यादव को लोहा मान लिया है।

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मेहमान टीम के कप्तान स्मिथ ने स्पिनर कुलदीप यादव को लोहा मान लिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुकाबले से पहले डरी टीम ऑस्ट्रेलिया, कहा स्पिनर कुलदीप यादव को खेलना नहीं होगा आसान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मेहमान टीम के कप्तान स्मिथ ने स्पिनर कुलदीप यादव को लोहा मान लिया है।

Advertisment

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को खेल पाना आसान नहीं है।

गौरतलब है कि कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। कुलदीप यादव का वो पहला मैच था।

मैच से पहले शनिवार को स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'हमारे कुछ खिलाड़ियों ने IPL में कुलदीप को खेला है। वह प्रतिभाशाली युवा गेंदबाज हैं। उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है।'

उन्होंने कहा, 'वह ऐसे गेंदबाज हैं जिनको आप को काफी सावधानी से खेलना होता है। उम्मीद है कि हम उनके स्पैल की शुरुआत में उन पर दबाव बना पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।'

कुलदीप ने धर्मशाला में चार विकेट लिए थे। उनको खेलने के लिए मेहमान टीम ने केरल के चाइनामैन स्पिनर के.के. जियास को बुलाया ताकि वह अच्छे से अभ्यास कर सकें।

स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या इस सीरीज में वो कितना रन बनने की उम्मीद करते हैं? इस सवाल के जवाब में स्मिथ ने कहा, 'आखिरी बार जब हम यहां 2013 में आए थे तब काफी रन बने थे और 350 तक का स्कोर गया था। इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।'

अपनी टीम को लेकर स्मिथ ने कहा, 'हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो स्पिन डालते हैं। हमारे पास कुछ अलग विकल्प भी हैं, लेकिन हम हालात को देखकर टीम चयन करेंगे।'

HIGHLIGHTS

  • मैच से पहले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव से डरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • कप्तान स्मिथ ने कहा कुलदीप यादव के खिलाफ बल्लेबाजी करना नहीं होगा आसान

Source : News Nation Bureau

steve-smith india vs australia kldeep yadav
Advertisment