भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2-1 से सीरीज में करारी शिकस्त दी। हालांकि यह सीरीज सिर्फ भारत की जीत के लिए नहीं बल्कि और विवादों के कारण भी याद की जायेगी।
चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के द्वारा भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को दी गई गाली का मामला सुर्खियों में आ गया। स्मिथ कैमरे में भारतीय ओपनर मुरली विजय को 'भद्दी गाली' देते सुने गए। जिस पर चौथे दिन मैच के बाद कप्तान स्मिथ ने मुरली विजय पर बोले गये शब्दों के लिए माफी मांगी।
यह भी देखें- VIRAL VIDEO: क्या ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुरली विजय को दी ' भद्दी गाली'!
स्मिथ ने कहा कि कभी-कभी हम अपनी भावनाओं में बह जाते हैं, जिससे कुछ गलत चीजें हो जाती हैं। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
बता दें कि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने स्लिप में कैच उछाला। विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे। लेकिन टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
भारतीय खिलाड़ियों को वापस बुलाया गया और विजय को तेजी से पवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली की कप्तानी में भारत ने रिकॉर्ड सातवीं टेस्ट सीरीज जीती, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हुई टीम इंडिया के नाम
Source : News Nation Bureau