भारत दौरे से पहले डर गया आस्‍ट्रेलिया का यह धाकड़ बल्‍लेबाज, कही यह बड़ी बात

शानदार फार्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) ने कहा है कि वह भारत जैसी मुश्किल टीम के सामने अपने आप को वनडे में परखने के लिए तैयार हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा है कि भारत अपने घर में बेहद मजबूत टीम है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
भारत दौरे से पहले डर गया आस्‍ट्रेलिया का यह धाकड़ बल्‍लेबाज, कही यह बड़ी बात

मार्नस लाबुशैन Marnus Labuschagne( Photo Credit : आईएएनएस)

शानदार फार्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) ने कहा है कि वह भारत जैसी मुश्किल टीम के सामने अपने आप को वनडे में परखने के लिए तैयार हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा है कि भारत अपने घर में बेहद मजबूत टीम है. आस्ट्रेलिया को इस महीने में ही भारत का दौरा करना है जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं. वनडे टीम में लाबुशैन को जगह मिली है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लाबुशैन के हवाले से लिखा है, अगर मुझे मौका मिलता है तो यह अच्छी बात होगी. मैंने कुछ दिन पहले क्वींसलैंड के लिए वनडे क्रिकेट खेली थी और इसका लुत्फ उठाया था. मुझे छोटे प्रारूप पसंद है. यह एक बार में एक कदम उठाने की बात है. किस्मत से मेरे पास एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ के रूप में अच्छा खासा अनुभव है जिनसे में लगातार सीखना जारी रखूंगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND VS SL : साल 2020 की शानदार शुरुआत, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

मार्नस लाबुशैन ने कहा, आप जब भी भारत में खेलते हो तो यह मुश्किल सीरीज होती है क्योंकि वह मजबूत विपक्षी टीम है. उनके पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. इसलिए यह हमारे लिए चुनौती रहने वाली है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा एक मजबूत टीम के सामने अपने आप को परखना चाहते हो और भारत में भारत के खिलाफ खेलने से मुश्किल कुछ नहीं हो सकता. लाबुशैन इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पांच टेस्ट मैच में चार शतक जमाए हैं जिनमें से एक दोहरा शतक भी शामिल है. वह हालांकि अभी तक अपने देश के लिए वनडे नहीं खेले हैं.

यह भी पढ़ें ः IND Vs SL : विराट कोहली ने एक ही झटके में तोड़ दिए हिटमैन रोहित शर्मा के दो बड़े रिकार्ड

इससे पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 3-0 की क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के एकजुट होकर किए गए प्रदर्शन को दिया था. लाबुशेन ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 215 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. लाबुशेन ने मैच के बाद कहा था, हमारे लिए यह शानदार सीजन रहा है. एक टीम के रूप हम सब वाकई शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सब एकजुट होकर आगे आ रहे हैं. मैंने खुद जिस तरह से बल्लेबाजी की वह वाकई बेहतरीन रहा. 25 वर्षीय लाबुशेन ने पूरी सीरीज में 549 रन बनाए. तीसरे टेस्ट मैच में दोहरे शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. लाबुशेन ने इस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत दौरे पर 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

Source : IANS

india vs austrelia Marnus Labuschagne Ind Vs Aus Squad ind-vs-aus
      
Advertisment