/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/28/david-warner1-icc-65.jpeg)
शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए डेविड वॉर्नर( Photo Credit : twitter.com/ICC)
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर का मानना है कि उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी बड़ी बात टीम की जीत में योगदान है. वॉर्नर ने रविवार को यहां श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और टी-20 में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें- इस स्टेडियम में खेला जाएगा टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच, BCB के कन्फर्मेशन का इंतजार
वॉर्नर के दमदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार है. वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, "टीम में अपना योगदान देने और उसे शानदार स्थिति में पहुंचाने का बहुत ज्यादा मतलब है. यह एक बड़ी उपलब्धि थी लेकिन बोर्ड पर शानदार स्कोर लगाना अच्छा था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बड़े लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से मुश्किल होता है."
Australia record their biggest T20I win (by runs) in Adelaide!
They restrict Sri Lanka to 99/9 to set up a massive 134-run victory in the first #AUSvSL clash.
📝 SCORECARD: https://t.co/C0puszBAjzpic.twitter.com/0GbBjT3nEB
— ICC (@ICC) October 27, 2019
ये भी पढ़ें- विदेशी क्रिकेटरों ने फैंस को दी दीपावली की शुभकामनाएं, शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा..
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम नौ विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. उन्होंने कहा, "आप यह भूल जाते हैं कि कार्यक्रम वास्तव में कितना व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया में आपको हमेशा अच्छा सपोर्ट मिलता है. लोग आते हैं और मैच देखते हैं, इससे हम रोमांचित होते हैं."
Source : आईएएनएस