logo-image

AUSvsPAK: पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया, 281 रन की बनाई बढ़त

दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बना लिये थे जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गयी है.

Updated on: 18 Oct 2018, 06:55 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने उदीयमान तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां सस्ते में समेटने के बाद दूसरे दिन स्टंप तक 281 रन की बढ़त हासिल कर ली. अब्बास ने 33 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि स्पिनर बिलाल आसिफ ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 145 रन पर आउट करके 137 रन की बढ़त हासिल की. 

दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बना लिये थे जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गयी है. अजहर अली 54 और हैरिस सोहेल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. अजहर का इस श्रृंखला में यह पहला अर्धशतक है. 

पाकिस्तान के अभी आठ विकेट बाकी हैं जिससे उसके पास दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 बढ़त बनाने का अच्छा मौका है क्योंकि पिछले हफ्ते दुबई में पहला टेस्ट ड्रा रहा था.

और पढ़ें:  B'day Spl: अनिल कुंबले महान क्रिकेटर ही नहीं अच्‍छे इंसान भी, जानें रोचक बातें

अजहर पिछली तीन पारियों में 18, चार और 15 रन ही बना सके थे लेकिन आज उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए अपनी अर्धशतकीय नाबाद पारी में तीन चौके जमा लिये हैं. 

लेकिन पाकिस्तान के लिये फखर जमां ने फिर शानदार पारी खेली. पहली पारी में उन्होंने 94 रन बनाये थे और दूसरी पारी में उन्होंने 66 रन की पारी खेली. उनकी सात चौके जड़ित पारी का अंत नाथन लियोन ने अपनी ही गेंद पर रिटर्न कैच लेकर किया. 

पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज का विकेट जल्दी गंवा दिया जो मिशेल स्टार्क की गेंद पर ढीला शॉट खेलकर शार्ट मिडआफ पर कैच थमाकर चलते बने. 

आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर 20 रन से आगे बढ़ायी लेकिन अब्बास ने शॉन मार्श (तीन) और ट्रेविस हेड (14) को जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी.

और पढ़ें:  जानें क्यों क्रिकेट में जीरो पर आउट होने पर कहा जाता है 'डक', पहली बार कहां हुआ था इस्तेमाल 

आसिफ ने इसके बाद आरोन फिंच (39) को फखर जमां के हाथों कैच कराया और लंच से पहले आखिरी ओवर में कप्तान टिम पेन (तीन) को पगबाधा आउट किया. इस बीच लेग स्पिनर यासिर शाह ने मिशेल मार्श (13) को पवेलियन भेजा. 

मार्नस लाहबूशेन ने रन आउट होने से पहले 25 रन बनाये जबकि स्टार्क ने 34 रन का योगदान दिया. अब्बास ने स्टार्क को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत करने के साथ ही अपने करियर में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.