Advertisment

AUSvsPAK: हाफीज के शतक से मजबूत हुआ पाकिस्तान, दुबई टेस्ट बड़े स्कोर की ओर पाक

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को हफीज (126) और इमाम उल हक (76) ने 205 रन की साझेदारी शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने चायकाल तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
AUSvsPAK: हाफीज के शतक से मजबूत हुआ पाकिस्तान, दुबई टेस्ट बड़े स्कोर की ओर पाक

AUSvsPAK: हाफीज के शतक से मजबूत हुआ पाकिस्तान

Advertisment

ओपनर मोहम्मद हफीज ने शतकीय पारी से टेस्ट टीम में वापसी का जश्न मनाया जिससे पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन रविवार को यहां स्टंप्स तक 3 विकेट पर 255 रन बना लिए.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को हफीज (126) और इमाम उल हक (76) ने 205 रन की साझेदारी शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने चायकाल तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.

और पढ़ें: U19 Asia Cup 2018: भारत छठी बार बना एशियाई चैंपियन, श्रीलंका को 144 रन से हराया 

दिन के अंतिम सत्र में स्पिनर नाथन लियोन ने पारी के 63वें ओवर में इमाम उल हक का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के दौरान इमाम उल हक ने 188 गेंद का सामना किया और 7 चौके, 2 छक्के जड़े.

दो साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हफीज ने करियर की पारी के 57वें ओवर में जॉन हॉलैंड (72 रन पर 1 विकेट) की गेंद पर दो रन लेकर करियर का 10वां टेस्ट शतक पूरा किया.

और पढ़ें: PKL 6: तमिल थलाइवाज का विजयी आगाज, तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेटस को बड़े अंतर से हराया 

तेज गेंदबाज पीटर सिडल (23 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा कर उनकी 126 रन की पारी का अंत किया. हॉलैंड ने अजहर अली (18) को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. स्टंप्स के समय हैरिस सोहेल 15 और मोहम्मद अब्बास एक रन बनाकर खेल रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Mohammad Hafeez pakistan vs australia Sarfraz Ahmed australia pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment