Advertisment

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी पाकिस्तान के लिए खलनायक बनी बारिश, लंच के बाद रुका मैच

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच रुका हुआ है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी पाकिस्तान के लिए खलनायक बनी बारिश, लंच के बाद रुका मैच

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: दूसरे दिन बारिश बनी पाकिस्तान के लिए खलनायक(फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच रुका हुआ है। लगातार रुक रुक के हो रही बारिश के कारण लंच के बाद का सेशन अभी शुरु नहीं किया जा सका है। लंच तक पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट पर 232 बना लिये हैं। क्रीज पर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे असद शफीक(48) रन और शतक लगाने वाले अजहर अली (112) रन के साथ मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में चुने जाने वाले पहले सिख क्रिकेटर बनें महिंदर पाल

दूसरे दिन की शुरुआत पाकिस्तान ने अच्छी तरह से की। बिना किसी विकेट को गंवाये पाकिस्तान ने दूसरे दिन अपने स्कोर को बढ़ाते हुए 232 रन बना लिये हैं। दूसरे दिन अजहर अली ने अपने 66 के स्कोर को आगे खेलते हुए शानदार शतक लगाया। अजहर ने 216 बॉल पर अपने करियर की 12वीं सेंचुरी और ऑस्ट्रेलिया में पहली सेंचुरी लगाई।

पहले दिन का खेल

पहले दिन सोमवार को बारिश ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया। बारिश की वजह से सिर्फ 50.5 ओवरों का ही खेल खेला जा सका। लगातार बारिश होने से अंपायरों ने दिन का खेल खत्म होने का फैसला लिया। खेल जब रोका गया तब तक पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे।तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

यह भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट : बारिश ने रोका खेल, पाकिस्तान 4 विकेट पर 142 रन

दिन का खेल खत्म होने पर अजहर अली 66 और असद शफीक 4 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। समी असलम ने महज़ 18 रनों पर अपना विकेट खो दिया।

लंच तक पाक का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था। लंच से चायकाल के सेशन में भी पाकिस्तानी टीम को दो झटके लगे। अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान (21) और मिस्बाह (11) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके।

Source : News Nation Bureau

Melbourne australia vs pakistan Boxing Day Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment