Advertisment

पेन की कप्तानी में आये बदलावों से आस्ट्रेलिया की जीत की ललक कम नहीं हुई : कमिंस

तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इससे उनके प्रतिस्पर्धी तेवर कतई कम नहीं हुए हैं .

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
पेन की कप्तानी में आये बदलावों से आस्ट्रेलिया की जीत की ललक कम नहीं हुई : कमिंस

तेज गेंदबाज पैट कमिंस

Advertisment

टिम पेन के कप्तानी संभालने के बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम की संस्कृति भले ही बदल गई हो लेकिन तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इससे उनके प्रतिस्पर्धी तेवर कतई कम नहीं हुए हैं . संयुक्त उपकप्तान कमिन्स विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद ब्रेक पर पेरिस चले गए थे . उन्होंने गार्डियन को बताया कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद पेन के आने से टीम ने खेल के प्रति नजरिया बदला है.

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वार्नर को उस प्रकरण के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था जबकि कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था . अब ये सभी टीम में है जो गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलेगी .कमिंस ने कहा ,‘‘ पहली बार हमने बैठकर बात की है कि कैसे खेलना है .’’

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली बोले- रोहित और हमारे बीच कोई मसला नहीं

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा नहीं है कि टीम के तेवरों में कोई कमी आई है . यह टीम जीत की भूखी है और कई के लिये यह पहला एशेज टेस्ट होगा . मैं इंग्लैंड के हालात में ढलकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा . हमारे लिये एशेज से बढ़कर कुछ नहीं और कोई नहीं जानता कि कौन सा टेस्ट आखिरी हो लिहाजा हम सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं .’

Cricket ashes 2019 ashes australia Australia Cricket Team Sports News Pat Cummins Australia Cricket Team Coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment