/newsnation/media/media_files/2025/06/13/jvLtXSJbaSoqE19YYv5P.jpg)
WTC Final australia Photograph: (Social media)
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासक मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच की तीन पारियां खत्म हो गई हैं और अब ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 300 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. अगर साउथ अफ्रीका को अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतनी है, तो 282 रन बनाने ही होंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी WTC ट्रॉफी से 10 वकेट दूर है.
ऑस्ट्रेलिया हुई 207 रन पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी. एक के बाद एक बल्लेबाज सस्ते में ऑलआउट होते गए. मगर, फिर आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने कंगारू टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
लॉर्ड्स में खेले जा रहे फाइनल मैच में मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों का सामना किया और 58 रन बनाकर वह नाबाद ही लौटे. स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 43 रनों की अहम पारी खेली. इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 65 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हुई.
A formidable final-wicket partnership from Australia sets a daunting target for the Proteas to chase 🔥
— ICC (@ICC) June 13, 2025
Follow the action LIVE ➡️ https://t.co/pQ7yVByD1dpic.twitter.com/qZhp8Dzqsq
साउथ अफ्रीका को मिला 282 रनों का लक्ष्य
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, कंगारू टीम ने पहली पारी में 212 रन बनाए. वहीं, अफ्रीकी टीम पहली पारी में 138 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त थी.
दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 207 रन पर ऑलआउट हुई और 281 रनों की लीड ली. अब साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य है. हालांकि, इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों और ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होने वाला है.