सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं विराट कोहली के फैन, तारीफ में बांधे पुल

इंग्लिश क्लब एवरटन एफसी के लिए खेल चुके इस स्ट्राइकर ने कहा कि वह कोहली को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं विराट कोहली के फैन, तारीफ में बांधे पुल

फुटबाल खिलाड़ी टिम काहिल और विराट कोहली

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आने वाले सीजन में जमशेदपुर एफसी से करार करने वाले आस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी टिम काहिल ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. काहिल भारतीय कप्तान के मैदान के अंदर और बाहर हासिल की गई उपलिब्धयों से खासे प्रभावित हैं. 

Advertisment

इंग्लिश क्लब एवरटन एफसी के लिए खेल चुके इस स्ट्राइकर ने कहा कि वह कोहली को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. वह कोहली को खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छा उदाहरण भी मानते हैं. 

आईएसएल मीडिया-डे से इतर बात करते हुए काहिल ने कहा, 'आस्ट्रेलिया में, भारतीय क्रिकेट में से जो सर्वकालिक महान खिलाड़ी की गिनती की जाती है उनमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन अब, जाहिर सी बात है विराट कोहली भी हैं क्योंकि मुझे उनका यहां तक का पहुंचने का सफर पसंद है.'

और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs PAK: इन 5 कारणों से पाक पर भारत का पलड़ा भारी 

उन्होंने कहा, 'वह काफी मेहनती, विनम्र हैं. उन्होंने काफी बलिदान दिया है. वह आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोहली जिस तरह से भारतीय क्रिकेट को वापस दे रहे हैं वो शानदार हैं. मैं उन्हें सोशल नेटवर्क पर फॉलो करता हूं.'

काहिल ने अपने देश के लिए चार विश्व कप खेले हैं. 

Source : IANS

Sachin tendulkar Virat Kohli Tim Cahill Indian Super League
      
Advertisment