ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन हो गया है. वो थाईलैंड में थे. मौत की शुरुआती वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन हो गया है. वो थाईलैंड में थे. मौत की शुरुआती वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Shane Warne

शेन वॉर्न( Photo Credit : File)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न (Australia cricket legend Shane Warne) का निधन हो गया है. शुरुआती जानकारी में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत होने की खबर है. शेन वॉर्न 52 साल के थे. घटना के समय वो थाई लैंड के कोह समुई (Koh Samui, Thailand) में थे. शेन वॉर्न के मैनेजमेंट का काम देखने वाली कंपनी ने उनकी मौत की खबर दी. जानकारी के मुताबिक, शेन वॉर्न (Shane Warne) अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए थे. उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता पहुंचाई गई, लेकिन डॉक्टरों की अथाह कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

Advertisment

शेन वॉर्न (Shane Warne) के परिवार ने प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की और कहा कि बाकी जानकारियां समय पर दी जाएंगी. बता दें कि पिछले 24 घंटों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़ी ये दूसरी बुरी खबर है. इससे पहले दिग्गज विकेट कीपर रोड मार्श की शुक्रवार को मौत हो गई थी. उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया था. 

दुनिया के सबसे बड़े स्पिनर माने जाते थे वॉर्न

शेन वॉर्न की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में थी. वो अपने फन में माहिर थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया का सबसे जादुई स्पिनर माना जाता था. उन्होंने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में 708 टेस्ट विकेट लिये थे. उनके नाम 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज था. वो दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के बाद दूसरे नंबर पर थे. 

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Shane Warne Shane Warne Death Shane Warne Heart Attack Shane Warne Thailand Shane Warne Australia
      
Advertisment