क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ पद से जेम्स सदरलैंड का इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर वह पिछले 17 साल से थे। जेम्स 12 महीने का नोटिस दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर वह पिछले 17 साल से थे। जेम्स 12 महीने का नोटिस दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ पद से जेम्स सदरलैंड का इस्तीफा

जेम्स सदरलैंड (फाइल फोटो)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर वह पिछले 17 साल से थे।  जेम्स 12 महीने का नोटिस दिया है।

Advertisment

इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा,' मैं ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'

उन्होंने 2001 में मेल्कम स्पीड के बाद इस पद को संभाला था। उनका इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है जब अगले ही हफ्ते ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

इस साल ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम बॉल टेंपरिंग के विवाद में फंसी थी तब जेम्स ने पूरी दुनिया से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भरोसा बनाए रखने की अपील की थी। माना जा रहा है कि उनके इस्तीफे का एक कारण यह भी हो सकता है।

हालांकि अपने इस्तीफे का ऐलान करने के बाद सदरलैंड ने इस बात से इनकार किया कि उनके इस्तीफे का बॉल टेंपरिंग की घटना से कोई संबंध है।

और पढ़ें: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज पर किया कब्जा

Source : News Nation Bureau

australia James Sutherland
      
Advertisment