Ind Vs Aus: ईडन गार्डन्स की पिच देखकर बोले स्मिथ, भारत में ऐसा पहले कभी नहीं देखा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की विकेट पर जितनी घास है, इससे पहले इतनी घास भारत की किसी भी पिच पर नहीं देखी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: ईडन गार्डन्स की पिच देखकर बोले स्मिथ, भारत में ऐसा पहले कभी नहीं देखा

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की विकेट पर जितनी घास है, इससे पहले इतनी घास भारत की किसी भी पिच पर नहीं देखी।

Advertisment

पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मैच में कोलकाता में गुरुवार को भारत के खिलाफ सीरीज बराबर करने के मकसद से उतरेगी।

पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण ईडन की पिच को ढक कर रखा गया है। बुधवार को थोड़ी देर के लिए कवर हटाए गए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें वापस विकेट पर डाल दिया गया।

स्मिथ ने बुधवार सुबह पिच को देखा था। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उस पर कुछ घास है। विकेट पर जितनी घास है, उतनी मैंने शायद हाल के समय में कभी भारत में किसी पिच पर नहीं देखी।'

और पढ़ेंः BCCI ने पद्म भूषण के लिए भेजा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम

स्मिथ ने कहा कि वह गुरुवार सुबह विकेट देखने के बाद ही अंतिम एकादश का चयन करेंगे।

उन्होंने कहा, 'विकेट थोड़ी बहुत टूटी हुई है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कुछ ज्यादा प्रभाव डालेगी। ऐसा लग रहा है कि विकेट उपयोग में ली गई है। मुझे नहीं पता की उस पर कौन सा मैच खेला गया है। मैं एक बार फिर गुरुवार को विकेट को देखूंगा। देखते हैं मौसम क्या गुल खिलाता है। सुबह क्या पता विकेट में कुछ बदलाव हो और हो सकता है वो घास कम कर दें। इन सबकी जांच के बाद ही अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा।'

स्मिथ का मानना है कि यहां आकर अभ्यास न कर पाना समस्या नहीं है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे कोई असर पड़ेगा। हम जब से भारत में हैं, टीम लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। हमने कुछ दिनों पहले ही मैच खेला है। इसलिए टीम अच्छी स्थिति में है। हम खेलने को तैयार हैं।'

और पढ़ेंः श्रीसंत को लगा झटका, प्रतिबंध हटाने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा बीसीसीआई

Source : News Nation Bureau

steve-smith Australia captain eden gardens pitch eden gardens stadium second odi match ind-vs-aus
      
Advertisment