/newsnation/media/media_files/2025/12/07/aus-vs-eng-2nd-test-2025-12-07-15-42-28.jpg)
AUS vs ENG 2nd Test
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर खेला गया. यह पिंक-बॉल टेस्ट मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 की लीड हासिल कर ली है. इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में लगाया अर्धशतक
पिंक-बॉल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने की थी. दोनों ने इंग्लैंड की पारी को 6 विकेट पर 134 रनों से आगे बढ़ाया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 7वें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर 92 गेंद पर 41 रन बनाकर विल जैक्स आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स भी 152 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 241 रनों पर सिमट गई.
माइकल नेसर ने लिए 5 विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में माइकल नेसर ने कमाल की गेंदबाजी की और 16.2 ओवरों में सिर्फ 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए. जबकि ब्रैंडन डॉकेट को एक सफलता मिली.
- No Pat Cummins.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2025
- No Josh Hazlewood.
- No Usman Khawaja.
Still Australia are 2-0 up in the Ashes after 2 matches. 🤯 pic.twitter.com/rARGkIy7fJ
ऑस्ट्रेलिया को मिला था सिर्फ 65 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 334 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर 177 की बढ़त ली. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 241 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 65 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 23 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड ने 22 और जेक वेदराल्ड ने 17 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं नहीं खाउंगा मोटा हो जाउंगा', यशस्वी जायसवाल ने खिलाना चाहा केक, तो रोहित ने किया मना, VIDEO वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us